Two children die after drowning in sambhal
संभल। उत्तर प्रदेश के संभल में तालाब में डूबकर दो बालिकाओं की मौत हो गई। दोनों आपस में सहेलियां थीं। एक को डूबता देख दूसरी उसे बचाने के लिए गई, लेकिन खुद भी डूब गई। काफी मशक्कत के बाद दोनों के शव निकाल लिए गए। एक ही गांव की दो बालिकाओं की मौत से गांव में कोहराम मचा है।
घटना संभल के नखासा थाना क्षेत्र के गांव धीमरखेड़ी की है। गुफरान की बेटी अफशा (8) और रमेश सिंह की बेटी कुमकुम (11) दोनों आपस में सहेलियां है। अफशा के पिता गुफरान गांव स्थित ईट भट्ठे पर मजदूरी करते है। ईट भट्ठे के निकट भट्ठे स्वामी ने मछली पालन के लिए तालाब बना रखा है।