¡Sorpréndeme!

बदायूं में अंबेडकर की मूर्ति को भगवा से फिर नीला रंगा गया II statue in Badayun of UP was painted with blue from saffron

2018-04-10 535 Dailymotion

उत्तर प्रदेश के बदायूं में भीमराव अंबेडकर की मूर्ति के रंग को लेकर बवाल खड़ा हो गया है। कुछ दिन पहले खबरें आई थीं कि यहां अंबेडकर की एक भगवा रंग की मूर्ति लगाई गई थी। इस मूर्ति को शरारती तत्वों ने क्षतिग्रस्त कर दिया था, जिसके बाद इसे ठीक कर दोबारा लगाया गया।

https://www.livehindustan.com/national/story-ambedkar-statue-in-badayun-of-up-was-painted-with-blue-from-saffron-1896369.html