¡Sorpréndeme!

झारखंड में 12 जनवरी तक एक लाख रोजगार II One lakh jobs in Jharkhand till Jan 12

2018-04-10 131 Dailymotion

झारखंड सरकार राज्य के एक लाख युवाओं को अगले एक साल में रोजगार देगी। कौशल विकास के जरिये इन युवाओं को प्रशिक्षित कर रोजगार दिया जायेगा। इसकी शुरुआत 15 जुलाई को वर्ल्ड यूथ स्कील डे के दिन चाईबासा से होगी और 12 जनवरी 2019 को एक लाख युवाओं को नियुक्ति पत्र दिया जायेगा। यह निर्णय सोमवार को मुख्यमंत्री रघुवर दास द्वारा झारखंड कौशल विकास मिशन सोसायटी की समीक्षात्मक बैठक में लिया गया।