Aligarh police arrested two miscreants after encounter
अलीगढ़। उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में दो बदमाश घायल हो गए। पुलिस ने दोनों इनामी बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान मौके का फायदा उठाते हुए एक बदमाश फरार हो गया। पुलिस टीम ड्रोन कैमरे की मदद से भागने वाले बदमाश को तलानशने की कोशिश कर रही है। घायल बदमाशों को जिला अस्पताल में कराया भर्ती कराया गया है। अलीगढ़ के सासनी गेट थाना क्षेत्र में एटू जेड के निकट मथुरा रोड पर कुछ दिन पूर्व अनिल, कपिल नाम के दोनों बदमाशों ने अपने साथी के साथ लूट के उद्देश्य से एक व्यक्ति को गोली मार दी थी। पुलिस ने दोनों बदमाशों पर 20-20 हजार रुपये का इनाम घोषित किया है।