¡Sorpréndeme!

जानिए कैसी कटी सुपरस्टार सलमान खान की जेल में पहली रात ?

2018-04-06 2 Dailymotion

कल क्या होगा सलमान खान को मिलेगी जमानत या फिर जेल में ही कटेंगे उनके दिन और रातें. सलमान के साथ ही हर किसी को बेसब्री से कल आने वाले सेंशस कोर्ट के फैसले का इंतजार है. कल क्या होगा ये तो कल ही पता चलेगा. लेकिन जेल के अंदर सलमान खान की पहली रात कैसी गुजरी इसकी कहानी जेल की चारदीवारी से बाहर आ चुकी है और कहानी बेहद ही हैरान कर देने वाली है. वो इसलिए क्योंकि जेल की चारदीवारी के अंदर सलमान की पहली रात बहुत भारी थी. आईये आपको दिखाते हैं सलमान की जेल वाली रात की पूरी कहानी.