¡Sorpréndeme!

सलमान खान के जोधपुर से जोधपुर सेंट्रल जेल तक पहुंचने की पूरी कहानी. 24 घंटे, 24 कहानियां

2018-04-05 0 Dailymotion

बालीवुड के सुपरस्टार सलमान खान अब सलाखों के पीछे हैं उन्हें जोधपुर की निचली अदालत ने पांच साल की सजा दी है. सलमान खान जोधपुर की सेंट्रल जेल के बैरक नंबर दो में अब कैदी नंबर 106 हैं. सलमान बुधवार को जब जोधपुर पहुंचे वो तभी से बैचेन थे. हालंकि उनकी बहन अर्पिता और अलवीरा ने हर कदम पर सलमान को संभाला. सजा का फैसला आने तक सलमान खान का एक एक लम्हा कैसे बीता. बीते 24 घंटों में टाइगर के टेंशन भरे हर लम्हें की पूरी रिपोर्ट. आइये आपको दिखाते हैं.