¡Sorpréndeme!

काला हिरण शिकार मामले में जोधपुर कोर्ट सलमान खान को लेकर सुनाएगी फैसला

2018-04-05 4 Dailymotion

काला हिरण शिकार मामले में अभिनेता सलमान खान समेत, सैफ अली खान, सोनाली बेंद्र, तब्बू और नीलम जोधपुर की सीजेएम ग्रामीण कोर्ट पहुंच चुके हैं. जहां दो दशक पुराने मामले में आज बड़ा फैसला आ सकता है. इस केस मे सलमान खान पर आरोप हैं कि उन्होंने जोधपुर के पास कणकणी गांव के भागोडा ढाणी में दो काले हिरणों का शिकार किया था.