¡Sorpréndeme!

VIDEO: 300 पहियों वाले ट्रक में 15 घंटे तक सड़क पर ही पड़े रहे 62 फुट लंबे बजरंग बली, लग गया जाम

2018-04-04 789 Dailymotion

62 foot statue of Hanuman stranded allegedly stopped on NH 48 kolar to Bengaluru.

बेंगलुरू (कर्नाटक)। आपको सुनकर अजीब लग सकता है लेकिन कर्नाटक में चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां 62 फुट लंबी बनाई जा रही भगवान हनुमान की प्रतिमा नेशनल हाइवे-48 पर कई घंटे तक फंसी रही। जानकारी के मुताबिक 300 पहियों वाले बड़े वाहन से हनुमान की ये प्रतिमा कोलार से कचाराकनाहल्ली की ओर ले जाया जा रहा था। इसी दौरान पुलिस ने एनएच-48 के पास कथित तौर पर इस वाहन को रोक दिया। प्रदेश में चुनावी आचार संहिता के मद्देनजर पुलिस ने ये कार्रवाई की। करीब 15 घंटे के बाद आखिरकार चुनाव आयोग के हस्तक्षेप के बाद पूरा मामला सुलझा और प्रतिमा को गंतव्य की ओर रवाना किया जा सका।