SC/ST एक्ट को कमजोर करने वाले फैसले के विरोध में दलित संगठनों की ओर से बुलाया गया आज का भारत बंद हिंसक हो गया। इस हिंसा में अब तक 9 लोगों के मौत की खबर आ चुकी है। सबसे ज्यादा हिंसा मध्य प्रदेश में हुई। जबकि उत्तर प्रदेश और राजस्थान में भी आंदोलन के नाम पर जमकर उत्पात मचा और आगजनी हुई। बिहार में भी प्रदर्शन हुए। दलितों का इतना व्यापक और हिंसक आंदोलन इससे पहले देश में नहीं हुआ। आपको बता दें कि इस आंदोलन को कांग्रेस, बीएसपी और आरजेडी जैसे विपक्षी दलों ने अपना समर्थन दिया लेकिन हिंसा की जिम्मेदारी लेने से ये दल अब पल्ला झाड़ रहे हैं। आखिर इस हिंसा का कसूरवार कौन है? और सरकार को ओर से रिव्यू पिटीशन दायर करने के बाद भी आंदोलन इतना उग्र क्यों हो गया? इन तमाम मुद्दों पर हम केंद्रीय सामाजिक न्याय मंत्री थावर चंद गहलोत से भी बात करेंगे। लेकिन पहले देखते हैं आज के भारत बंद को लेकर उठ रहे गंभीर सवाल क्या हैं?