¡Sorpréndeme!

भारत बंद: शामली में पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा

2018-04-02 561 Dailymotion

Police and dalits clashed in Sahmli


मुरादाबाद/शामली। उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में एसटी-एसी एक्ट 1989 में संशोधन के खिलाफ भारत बंद ने हिंसा का रूप अख्तियार कर लिया। मुरादाबाद के कई इलाकों में प्रदर्शनक‍ारियों ने सड़कों पर जमकर हंगामा काटा। इसके चलते कई जगह मुरादाबाद ठहर गया। प्रदर्शनकारियों ने पटरियों पर पहुंचकर हिमगिरि एक्सप्रेस ट्रेन को करीब 1 घंटे तक रोके रखा और पटरियों पर प्रदर्शन किया।

जनपद शामली के भवन थाना कस्बे मे दलितों के आन्दोलन में मुख्यमंत्री व प्रधानमंत्री के खिलाफ नारेबाजी की गई। पुलिस ने दलितों पर लाठीचार्ज की। नारेबाजी कर रही भीड़ पर कोतवाल व पुलिस दल ने दौड़ा-दौड़ा कर लाठी भांजी। पुलिस वीडियो फुटेज कगाल कर मुकदमा करने की तैयारी कर रही है।