Police station fired in Meerut during Bharat Bandh
दलित संगठनों ने मेरठ के रोहटा रोड में ट्रक और पुलिस चौकी में आग लगा दी और अन्य वाहनों में तोड़फोड़ की। शहर के कई प्रमुख मार्गों पर जुलूस निकालकर सड़क जाम कर दिया। आमजनों के साथ इस दौरान बदसलूकी भी की गई।
उच्चतम न्यायालय द्वारा एससी एसटी एक्ट में किए गए संशोधन के विरोध में सोमवार को भारत बंद की शुरुआत दलित समाज ने उग्रता से किया। जिलेभर में जुलूस और आंदोलन निकाले जा रहे हैं।
सुबह ही दलित समाज के लोगों ने रोहटा में बाइपास पर एक ट्रक को रोककर उसे आग के हवाले कर दिया। इसके बाद भड़के दलित समाज के लोगों ने पास ही स्थित शोभापुर पुलिस चौकी को भी आग के हवाले कर दिया। काफी देर तक वहां स्थिति चिंताजनक बनी रही। इस पूरे प्रकरण में मेरठ पुलिस की तैयारी की पोल खुल गई। न तो शुरुआत में इन आंदोलनकारियों को रोकने का प्रयास किया गया और न ही और कोई ठोस उपाय ही किए गए थे।