Hotel of BJP leader vandalised by agitators during Bharat Bandh
आगरा। सुप्रीम कोर्ट के आए फैसले एससी-एसटी एक्ट के विरोध में सोमवार को आगरा में लोगों ने भारत बंद का एलान करते हुए बंद के समर्थन में प्रदर्शन किया। शहर के रकाबगंज थाना क्षेत्र के काजीपाड़ा में लोगों ने रेलवे लाइन पर गार्डर डाल कर ट्रैक जाम कर दिया।
पुलिस से भी प्रदर्शनकारियों की नोकझोंक हुई। कई गाड़ियां क्षतिग्रस्त कर दी गईं। घरों में फेंके गए पत्थर लोगों में दहशत का माहौल है। घरों से निकलने में लोग डर रहे हैं। प्रदर्शन के चलते लोगों को भारी परेशानी हो रही है। प्रदर्शनकारियों ने बीजेपी नगर अध्यक्ष के होटल में भी जमकर तोड़फोड़ की।