¡Sorpréndeme!

क्या एक बार फिर धरती पर महाविनाश का साया मंडरा रहा है ?

2018-03-31 6 Dailymotion

क्या एक बार फिर धरती पर महाविनाश का साया मंडरा रहा है ? क्या एक बार फिर इंसान, पशु, पेड़-पौधे सबके वजूद खतरे में हैं ? क्या बर्फ के पिघलने भर से दुनिया का नामोनिशान मिट सकता है ? ये सवाल इसलिए क्योंकि दिल्ली से करीब 10 हजार किलोमीटर दूर से सबसे बड़े खतरे का अलार्म बजा है । हालांकि इन खतरों की आहट देश के अंदर भी सुनाई देती रही है।