¡Sorpréndeme!

सिख सैनिकों ने 'बड़ा खाना' पर दिखाए ऐसे करतब, देखकर आप भी कहेंगे 'वंदे मातरम'

2018-03-31 335 Dailymotion

Sikh Light Infantry Regiment Soldiers celebrating Bada Khana Kibithu Arunachal Pradesh

नई दिल्ली। अरुणाचल प्रदेश के किबिथू में शनिवार को सिख लाइट इंफेंट्री रेजीमेंट ने अपने करतबों से सबका मन मोह लिया। बड़ा खाना के सेलीब्रेशन के दौरान सिख जवानों ने अपने हुनर दिखाए। बड़ा खाना का मतलब एक बड़े भोज के आयोजन से है। किबिथू में ये आयोजन सिख रेजीमेंट ने किया। किबिथू अरुणाचल प्रदेश के अन्जा जिले में लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल पर बसा है।