A female criminal don arrested by Meerut police
मेरठ। पश्चिमी उत्तर प्रदेश में ठगी का धंधा चलाने वाले एक लेडी डॉन को थाना पल्लवपुरम पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस हिरासत में खड़ी महिला डॉन की करतूत सुनेगें तो चौंक जाएंगे। इस महिला ने महंगी गाड़ियों पर लाल-नीली बत्तियों का इस्तेमाल करके लोगों को जमकर ठगा।
किसी को फ्लैट दिलाने के नाम पर तो किसी को नौकरी दिलाने के नाम पर करोड़ों की ठगी की है। हद तो तब हो गई जब नोएडा में एक करोड़ रुपये की ठगी के मामले में मोहिनी वर्मा नाम की इस महिला ठग के खिलाफ गैरजमानती वारंट जारी हो गया।