¡Sorpréndeme!

चलती बस में लग गई आग, खिड़की से कूदकर यात्रियों ने बचाई जान

2018-03-29 947 Dailymotion

Bus caught fire and people jumped from window in Pune

पुणे। महाराष्ट्र में पुणे के विमान नगर में ऑर्बिट मॉल के पास बीआरटी लेन में यह आग लगने की घटना घटी। इस बस में 50 लोग सवार था। बस के इंजन से अचानक धुंआ निकलने लगा और आग की चिंगारी बस के ऊपर गिरने लगी।

बस के ड्राइवर और कंडक्टर ने सभी को बस से तुरंत उतरने को कहा और पानी के कैन से आग बुझाने की कोशिश की लेकिन आग ने तब तक रौद्र रूप ले लिया था। लोगों की खिड़की से कूदकर जान बचानी पड़ी। इस घटना की जानकारी तुरंत फायर बिग्रेड को दी ग। फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने घटनास्थल में पहुंच कर आग पर काबू पा लिया।