¡Sorpréndeme!

पानी से प्रेशर से हवा कई फुट तक उड़ी कार, लोगों में मची भगदड़

2018-03-28 476 Dailymotion

PIPELINE BURSTS IN BORIVLI, GUSHING WATER THROWS BOLERO UP IN AIR

मुंबई के बोरीवली इलाके में सड़क पर सोमवार को रोहित शेट्टी की स्टाइल वाली मूवी की सीन देखने को मिला। दरअसल एक बोलेरो कार को पानी ने हवा में उछाल दिया। पानी का प्रेशर इतनी तेज था कि कार कई फुट हवा में उछल कर दूर जा गिरी। यह घटना बोरीवली के चिकुवाडी इलाके की है। सोमवार को यहां पर पानी का एक 72 इंच का पाइप अचनाक फट गया।

दरअसल सड़क पर एक जगह पानी का पाइप लीक हो रहा था। जिसके चलते सड़क पर काफी पानी भर गया था। जिसके चलते वहां जाम की स्थिति बन गई। इसी दौरान जिस जगह पर पानी लीक हो रहा था। उसी जगह पर एक बोलेरो कार आकर रुकी। कार आगे बढ़ने का इंतजार कर रही थी। तभी अचानक से पाइप में ब्लास्ट हो गया। पानी के प्रेशर इतना तेज था कि कार कई फीट हवा में उछल गई और दूर जाकर गिरी।