¡Sorpréndeme!

पाइप लाइन फटने से सड़क पर भर गया पानी और हवा में उड़ गई कार

2018-03-28 145 Dailymotion

मुंबई के एक इलाके से हैरतअंगेज वीडियो सामने आया है जिसे कोई भी देखकर चौंक जाए. दरअसल मुंबई के एक इलाके में पाइप लाइन फट जाने से पूरी सड़क पर पानी भर गया. उस समय वहां काफी सारे लोग भी मौजूद थे और कई गाड़िया भी खड़ी थी. अचानक वहां खड़ी एक बोलेरो कार के नीचे से तेजी से पानी निकलने लगा. जैसे ही लोग वहां से दूर हटे, कार के नीचे से इतना तेज पानी का प्रेशर बाहर आया कि उसने पूरी लंबी-चौड़ी कार को आसमान में उड़ा डाला. इस नजारे को देखकर वहां मौजूद लोग हैरान हो गए.