¡Sorpréndeme!

दिल्ली एनसीआर का कायाकल्प - विश्व का पहला हाईटेक इकोफ्रेंडली एक्सप्रेस-वे

2018-03-26 0 Dailymotion


दिल्ली एनसीआर में पॉल्यूशन और ट्रैफिक जाम एक बड़ी समस्या है लेकिन अब इस समस्या का निदान हो चुका है.दिल्ली एनसीआर को एक ऐसी लाइफलाइन मिलने जा रही है जो ना केवल पॉल्यूशन को घटाएगी बल्कि ट्रैफिक के बोझ से भी निजात दिलायेगी.दिल्ली के आसपास तैयार हुआ रफ्तार का ये वो चक्रव्यूह है जो दुनिया का पहला हाईटेक एक्सप्रेसवे होने के साथ साथ इकोफ्रेंडली भी है.आखिर दिल्ली की कायाकल्प करती ये लाइफलाइन क्या है.रिपोर्ट देखिए..