¡Sorpréndeme!

मध्य प्रदेश: अवैध खनन की रिपोर्टिंग करने गए पत्रकार को ट्रक से कुचला, सामने आया वीडियो

2018-03-26 488 Dailymotion

CCTV footage when Journalist Sandeep Sharma run over by a truck in Bhind Madhya Pradesh

भिंड। मध्य प्रदेश के भिंड में कथित तौर पर एक पत्रकार को ट्रक से कुचल दिया गया। भिंड में अवैध खनन को लेकर पत्रकार संदीप शर्मा रिपोर्ट कर रहे थे। संदीप के ऊपर मिट्टी ढोने वाले डंफर को चढ़ाया गया। ये पूरी वारदात पास ही के एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है, जिसके फुटेज सामने आए हैं। संदीप काफी समय से अवैध खनन और खनन माफियाओं से जुड़ी खबरें कर रहे थे। उन्हें इससे पहले भी कई दफा जान से मारने की धमकी दी जा चुकी थी। खुद की जान को खतरा होने और धमकी मिलने को लेकर संदीप ने पुलिस में शिकायत भी दर्ज कराई थी। बताया गया है कि संदीप शर्मा के साथ जब हादसा हुआ तब वो यहां चल रहे अवैध खनन पर स्टोरी करने गए थे।