¡Sorpréndeme!

आज राज्यसभा की 25 सीटों के लिए चुनाव, सबकी नजरें यूपी पर टिकी

2018-03-23 1 Dailymotion

आजमगढ़ की विधायक बीएसपी विधायक वंदना सिंह बीजेपी के समर्थन में वोट कर सकती हैं. इससे पहले अनिल सिंह के भी बीजेपी के साथ जाने की ख़बर आ चुकी है. BJP ने एक उम्मीदवार ज्यादा उतारा है. इधर BSP ने जरूरी वोट नहीं होने के बाद भी उम्मीदवार उतारा है. एक उम्मीदवार की जीत के लिए 37 वोट चाहिए. बहुजन समाज पार्टी को एसपी, कांग्रेस के साथ-साथ दो निर्दलीय का समर्थन है. BSP के पास कुल 35 वोट हैं. BSP के मुख्तार अंसारी और एसपी के हरीओम यादव वोट नहीं डाल पाएंगे. जबकि BSP के अनिल सिंह BJP को वोट दे सकते हैं. साथ ही साथ एसपी के विधायक नितिन अग्रवाल भी बीजेपी खेमे में हैं.