¡Sorpréndeme!

मुकदमे में समझौता नहीं किया तो बुजुर्ग दंपति की कर दी हत्या

2018-03-22 177 Dailymotion

Old couple killed in Kannauj, two arrested by police

कन्नौज। उत्तर प्रदेश में कन्नौज की छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र के विरतिया मोहल्ले के रहने वाले रामकिशन व उनकी पत्नी विशुनादेवी की 18 मार्च की रात्रि सोते हुए दोनों की हत्या कर दी गयी थी। सुबह जब पड़ोसियों को पता चला तो इस बात की सूचना पुलिस को दी गयी। मौके पर पहुंची पुलिस ने फोरेंसिक टीम के साथ जांच शुरू कर दी जिसके बाद पुलिस ने इस मामले में दो अभियुक्त बिजेन्द्र जाटव व संदीप को गिरफ्तार किया।

पूछताछ में पुलिस को बताया कि अभियुक्त संदीप का भाई मृतक रामकिशन की भांजी को भगा ले गया था जिसके मुकदमे में अभियुक्त समझौता करने का दबाव बना रहे थे लेकिन रामकिशन इस बात का विरोध कर रहे थे। इसी वजह से बिजेन्द्र, संदीप, गोपी व उसके एक अन्य साथी सहित चारों ने मिलकर घर में घुसकर सोते समय हत्या कर दी जिसके बाद घर में रखा सामान भी लूट कर ले गये। पुलिस ने इस मामले में दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा किया है।