इराक के मोसुल में जो उनतालीस भारतीय बगदादी के चंगुल में फंस गए थे...और उसके बाद से ही लापता था...वो सभी मारे गए हैं...।आज विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने राज्यसभा में ये जानकारी दी...जिसके बाद उन उनतालीस परिवारों में मातम छा गया...। इन उनतालीस भारतीयों के अगवा होने के बाद से इस बात को लेकर सस्पेंस था कि वो ज़िंदा हैं...या फिर उन्हें मार डाला गया...। देश की संसद में इसे लेकर कई बार हंगामा भी हुआ था...। आज सुषमा स्वराज ने बताया कि सभी उनतालीस भारतीयों के शव मोसुल के पास बदूश में पहाड़ी खोदकर निकाले गए...और DNA जांच में इस बात की पुष्टि हुई कि ये उन्हीं उनतालीस भारतीयों के शव हैं. पीएम मोदी ने सभी उनतालीस भारतीयों की मौत पर दुख जताया है...। लेकिन विपक्ष...सरकार पर सवाल खड़े कर रहा है।