Attack on dalit family in Shahjahanpur, video viral
शाहजहांपुर। यूपी के शाहजहांपुर में प्रधान ने खेत पर कब्जा करने को लेकर दलित परिवार की जमकर पिटाई की है। पिटाई का वीडियो भी वायरल हो गया है जिसमें साफ दिखाई दे रहा है कि दबंगों ने महिलाओं तक को नहीं बख्शा। खुद को बचाव के चलते महिलाओं तक ने दबंगों पर पथराव किया उसके बाद ही दलित परिवार की जान बच सकी। दोनो ही पक्षों की तरफ से चले लाठी-डंडे में पांच लोग घायल हुए हैं जिनका मेडिकल कराकर पुलिस ने दोनों ही पक्षों की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।