¡Sorpréndeme!

VIRAL AUDIO: शिक्षाधिकारी का तुगलकी फ़रमान, रिलेटिव है टीचर, 15-20 दिन पर जाएंगी स्कूल

2018-03-20 1 Dailymotion

audio of city Basic Shiksha Adhikari goes vial recommending for his relative to principle

प्राइमरी स्तर पर शिक्षा के क्षेत्र में तेजी से आई गिरावट को पटरी पर लाने के लिए योगी सरकार तरह-तरह के जतन कर रही है। लेकिन मातहत अधिकारी हैं जो पुराने ढ़र्रे पर शिक्षा प्रणाली को ले जाना चाह रहे हैं। अब कुड़वार ब्लाक में पोस्टेड खंड शिक्षाअधिकारी संजय यादव को ही ले लीजिए। साहब ने ब्लाक के एक स्कूल के प्रिन्सिपल को फोन पर तुगलकी फरमान सुनाते हुए कहा कि स्कूल में तैनात सहायक अध्यापिका हमारी रिलेटिव है। और फिर साहब ने कहा के ''ये 15 से 20 दिनों में एक बार ही स्कूल जाएगी, परेशान न होना कोई दिक्कत नहीं होगी।''