MahaYagya in Meerut by burning Mango wood to make air pollution free
मेरठ। मेरठ में वायु प्रदूषण मुक्ति के एक अनोखी पहल की जा रही है। अयुतचंडी महायज्ञ समिति की ओर से मेरठ के भैंसाली ग्राउंड में पहली बार एक विशाल महायज्ञ का भव्य आयोजन किया जा रहा है। दावा है कि यह यज्ञ उत्तर भारत में अब तक का सबसे बड़ा यज्ञ होने जा रहा है जो कि एक करोड़ आहुतियों से संपन्न होगा। 17 मार्च से 26 मार्च तक यानी पूरे 9 दिन तक चलने वाले इस महायज्ञ में 11,11,111आहुतियां प्रति दिन दी जाएँगी और इस यज्ञ में हिस्सा लेने काशी 300 ब्राह्मण बुलाये गए हैं , इस यज्ञ के समापन को पूरे एक करोड़ आहुति देकर पूर्ण किया जायेगा। इसमें 108 हवन कुंड भी बनाये हैं (जहां अग्नि जलाया जाता है) हवन सामग्री में आम की लकड़ी, तिल , जौ, शक्कर आदि है जिसे 108 हवन कुंड में स्वाहा किया जायेगा। इस महायज्ञ में 500 क्विंटल आम की लकड़ी जलाकर हवन कराया जाएगा।