Goons thrashed a cop who went to bust a gambling den in Bengaluru
कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में कुछ गुंडों ने एक पुलिसवाले की सरेआम सड़क पर जमकर धुनाई की। वहां पर मौजूद कोई भी राहगीर पुलिसकर्मी की मदद के लिए आगे नहीं आया। दरअसल पुलिसवाले में एक जुए के अड्डे का भंडाफोड़ किया था। जिससे खुन्नस खाए बदमाशों ने इसे सड़क पर पकड़ लिया और जमकर पीटा। इस दौरान पुलिसकर्मी गुंडों की गिऱफ्त से निकलने की कोशिश करता रहा। घटना शहर के व्हाइटफील्ड इलाके की बताई जा रही है।