¡Sorpréndeme!

मना करना पड़ा महंगा, लेडी इंस्पेक्टर ने झाडू से पीटा

2018-03-19 254 Dailymotion

lady sub inspector beats driver to broom in Amethi

अमेठी। उत्तर प्रदेश के अमेठी में महिला पुलिसकर्मी की दबंगई सामने आई है। यहां महिला सब इंस्पेक्टर को ड्राइवर द्वारा लिफ्ट ने देने पर झाडू से सरेआम पिटाई की है। वहीं, मौजूद किसी युवक ने इस पूरी घटना का वीडियो अपने मोबाइल फोन से बना लिया। अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमक वायरल हो रहा है।