¡Sorpréndeme!

चलते-चलते पलट गई ट्रैक्टर टॉली, देखे वीडियो

2018-03-16 7 Dailymotion

Tractor trolley in moradabad turned around on the road

मुरादाबाद। यह दिल दहलाने वाली हादसे की लाइव तस्वीरें मुरादाबाद जनपद के बिलारी थाना क्षेत्र के स्योंडारा मार्ग की है। जहां नेजा मेला देख कर टैक्टर ट्राली से लौट रहे लगभग 2 दर्जन लोग हादसे का शिकार हो गए। बताया जा रहा बिलारी के थांबले में परम्परागत रूप से नेजा मेला लगता है जिसे देखने दूर दराज से लोग आते हैं। उसी नेजे मेले को देखने के लिए लिए थांबला गांव से ही कुछ किलों मीटर की दूरी पर मौजूद सिहाली गांव के लोग अपना टैक्टर ट्राली लेकर नेजा मेला देखने गए थे। तभी यह हादसा हो गया, जिसमें महिलाओं, बच्चों समेत दो दर्जन लोग घायल हो गए।