¡Sorpréndeme!

फैमिली गुरु: नवरात्रि के नौ दिन घर में करें कुछ ऐसा तो आएगी माता लक्ष्मी की कृपा

2018-03-14 1 Dailymotion

आज सबसे पहले आपको खास जानकारी देनी है. बस एक दिन बाद यानि परसों से यानि 18 मार्च से नवरात्र है. इंडिया न्यूज के कार्यक्रम में बताया गया है कि आपके घर में फायदा कहां छिपा हुआ है. आप जानेंगे कि कौन सा उपाय करने से आपके घर रुपए पैसे की कमी नहीं होगा. बस लाभ ही होगा. वो उपाय जान लीजिए जिससे आपके घर में हर नुकसान फायदे में बदल जाएगा. हर शाम तुलसी जी पर शुध देसी घी का दिया जलाने से आपके घर मे सुख, शांति और धन का आगमन होगा और लक्ष्मी जी आपके हमेशा खुश रहेंगी. पांच काली मिर्च के दाने लीजिये और इन दानों को अपने सिर पर वार कर एक एक दाना चारों दिशाओं में फैंक दो और पांचवें दाने को आकाश की और उछाल दो. कहते हैं इस उपाय से एकाएक धन आता है.