¡Sorpréndeme!

हरदोई: चुनाव के दौरान भाजपाई और सपाइयों के बीच जमकर चले लाठी-डंडे

2018-03-09 172 Dailymotion

Ruckus between BJP and SP supporters in Hardoi

हरदोई। यूपी के हरदोई में ब्लॉक प्रमुख के चुनाव के दौरान भाजपा समर्थकों ने सपा समर्थकों और बीडीसी सदस्यों के साथ जमकर मारपीट की। भारी पुलिस बल के होने के बावजूद भी भाजपा समर्थकों ने जमकर लाठियां बरसाईं। फर्जी वोटों को लेकर हुई झड़प को काबू में करने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज किया। घायल लोगों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

घटना हरदोई के अहिरोरी ब्लॉक की है जहां भाजपा और सपा समर्थकों के बीच ईंट-पत्थर के साथ कुर्सियां भी चलीं, जिसमें कई लोगों के सर भी फूटे। गुस्साए सपा समर्थकों और बीडीसी सदस्य ने ब्लॉक के पास जमकर प्रदर्शन कर नारेबाजी भी की। अहिरोरी ब्लॉक से भाजपा से शिवरतन ब्लॉक प्रमुख पद के दावेदार और सपा से सत्यवती प्रत्याशी हैं।