Man forced to do sit ups his wife forced to lick her spit in public in Bihar Supaul
पटना। बिहार के सुपौल जिले में परिजनों की मर्जी के खिलाफ जाकर शादी करने पर एक नवविवाहित जोड़े के साथ वहशियाना बर्ताव किए जाने का मामला सामने आया है। भागकर शादी करने के बाद गांव लौटे इस प्रेमी जोड़ों को पंचायत में बुलाकर शर्मसार किया गया। पंचायत ने दूल्हे को उठक-बैठक लगाने का फैसला सुनाया तो वहीं दुल्हन से भरी सभा में थूक चटवाई। पंचायत ने दोनों पर 11-11 हजार का जुर्माना भी लगाया।