BJP MLA dance with Charkula dance in Mathura
कान्हा की नगरी मथुरा में होली के आयोजनों को लेकर खाशा उत्साह देखने को मिला। जहां जगह जगह मान्यताओं के अनुसार कहीं लठामार होली तो कही कपड़ा-फाड़ होली की खबरे देखने और पढ़ने के मिली होगी। श्री राधा रानी के ननिहाल गांव मुखराई में आयोजित चरकुला नृत्य पर बल्देव विधान सभा से बीजेपी विधायक अपने को नहीं रोक पाए और चरकुला नृत्य कर रही महिला के साथ जमकर ठुमके लगाये।