बॉलीवुड की चांदनी चली गई। श्रीदेवी का सफर इस तरह अचानक खत्म हुआ कि कई सारी बातें अधूरी रह गईं। अगले एक घंटे में हम श्रीदेवी के इस अधूरे सफर की पूरी कहानी आपके सामने रखने जा रहे हैं।आज टीवी पर पहली बार श्रीदेवी की ज़िंदगी के वो पचास राज़ सामने आ रहे हैं जिनसे अब तक उनके बेहद करीबी लोग ही वाकिफ थे।