¡Sorpréndeme!

VIDEO: भाई-बहन को बैंक के अंदर असलहा ले जाने से रोका तो की गार्ड से हाथापाई

2018-02-27 1 Dailymotion

Brother-sister beats the bank guard in kanpur

कानपुर। उत्तर प्रदेश के कानपुर में भारतीय स्टेट बैंक में सोमवार को उस वक्त अफरातफरी मच गयी। जब एक भाई-बहन लाइसेंसी असलहा लेकर बैंक के अंदर प्रवेश करने लगे। बैंक में तैनात गार्ड ने असलाह धारी भाई-बहन को बैंक के अंदर जाने से रोका तो दोनों की गार्ड से गरमा-गरमी शुरू हो गयी। मामला नौबस्ता थाना क्षेत्र के उस्मानपुर स्थित भारतीय स्टेट बैंक का है। बैंक के गार्ड ने जब भाई-बहन को बैंक के अंदर जाने से रोका लिया। गार्ड ने दोनों को हथियार घर पर छोड़कर आने के लिए कहा, लेकिन दोनों जबरदस्ती बैंक के अंदर घुसने की कोशिश करने लगे।