¡Sorpréndeme!

आर्थिक तंगी से थे परेशान, सिंगर बनने के लिए उठाया ऐसा कदम

2018-02-24 102 Dailymotion

problem with financial constraints, such a step taken to become singer in meerut

मेरठ। लोग अपने भविष्य को लेकर बड़े-बड़े सपने देखते हैं और उन्हें पूरा करने के लिए मेहनत भी करते हैं। लेकिन कुछ लोग सपनो को सकार करने के लिए शॉर्टकट का सहारा लेते है और कुछ ऐसा कर गुजरते है जो उन्हें ले जाता है जरायम की दुनिया तक। ऐसा ही कुछ मेरठ के दो लड़को के साथ हुआ है। सिंगर बनने के चक्कर में दोनों अपराध की दुनियां में उतर गए और डेरी संचालक से मोनू जाट बनकर 10 लाख रुपये की रंगदारी मांगी ली। पुलिस ने दोनों सिंगरो को गिरफ्तार कर रंगदारी मांगने का खुलासा किया है।