¡Sorpréndeme!

नशे में धुत दरोगा का बवाल, बोला-2000 की रंगदारी ना देने पर पीआरवी प्रभारी ने मुझे पीटा

2018-02-23 110 Dailymotion

harchandpur inspector blames of getting beaten by raebareli inspector

रायबरेली के हरचंदपुर थाने में तैनान एक दरोगा ने शराब पीकर खूब हंगामा किया। हरचंदपुर थाने में PRV-1754 के प्रभारी अवधेश मिश्रा नशे में धुत होकर ड्यूटी पर निकल गए और गाली गलौज कर काफी उत्पात मचाया। इतना ही नहीं नशे में इस दरोगा ने रायबरेली यूपी 100 के प्रभारी पर दो हजार रुपए की रिश्वत मांगने का भी आरोप लगाया। वहीं दूसरी ओर मिल एरिया थाने के प्रभारी सर्वेश मिश्रा भी ड्यूटी टाइम में नशे में धुत होकर हुए हादसे का शिकार हो गए और गंभीर रूप से जख्मीं हो गए।