¡Sorpréndeme!

All air, 98 percent with socialist Akhilesh II सब हवा में, 98 फीसदी समाजवादी अखिलेश के साथ

2018-02-16 8 Dailymotion

प्रोफेसर रामगोपाल ने कहा कि सब हवा में हैं, 98 नए-पुराने सपाई अखिलेश के साथ हैं और यही समाजवादी पार्टी है। शिवपाल के नए मोर्चे के एेलान पर प्रो. रामगोपाल ने कहा कि संगठन खड़ा करना इतना आसान नहीं है, सपा में कोई समांतर संगठन नहीं बन पाएगा। उन्होंने इंदिरा की कांग्रेस समेत कई पार्टियों का उदाहरण दिया जब सिम्बल और झंडे बदले लेकिन कहा सपा में एेसा नहीं हुआ, निर्वाचन आयोग ने भी अखिलेश की सपा को असली मान लिया है अब इस पर बहस की जरूरत नहीं है।
http://www.livehindustan.com/uttar-pradesh/kanpur/story-all-air-98-percent-with-socialist-akhilesh-1119015.html