¡Sorpréndeme!

Train got to Allahabad for Jammu

2018-02-16 1 Dailymotion

इलाहाबादियों को जम्मू के लिए सीधी ट्रेन मिल गई है। कानपुर से ऊधमपुर तक चलने वाली बाईवीकली ट्रेन को अब इलाहाबाद से चला दिया गया है। इस ट्रेन को शनिवार को जंक्शन पर हरी झंडी दिखाकर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने रवाना किया। जंक्शन पर दोपहर बाद पहुंचे डिप्टी सीएम और फूलपुर के सांसद केशव प्रसाद मौर्य ने बाईवीकली ट्रेन को हरी झंडी दिखाई।