¡Sorpréndeme!

हिंदी की टीचर भी थी तेलुगु मूल की भोजपुरी नायिका पाखी हेगड़े

2018-02-16 8 Dailymotion

निरहुआ रिक्शावाला फेम भोजपुरी की स्टार नायिका तेलुगू मूल की पाखी हेगड़े फिल्मी दुनिया में आने से पहले हिंदी की टीचर भी थीं। एमएसडब्ल्यू और एमबीए कर चुकीं पाखी अब अपने नाम के आगे डॉक्टर लगाने की तैयारी में हैं। पाखी जल्द ही राजनीति शास्त्र से संबंधित विषय पर पीएचडी करने जा रही हैं।
नदेसर स्थित ताज होटल में मंगलवार को पत्रकारों से बतचीत में पाखी हेगड़े ने ‘उत्थान’, ‘त्रुटिपूर्ण’,‘पथभ्रष्ट’, ‘अपव्यय’ और ‘निजोन्नति’ जैसे शब्दों का बातचीत में धड़ल्ले से प्रयोग करते हुए यह साबित करने की कोशिश की कि वह सचमुच हिन्दी की अच्छी टीचर थीं। पाखी ने बीच-बीच में अपनी बातें भोजपुरी में भी रखीं।