¡Sorpréndeme!

गंभीर चूक: वीडियो में देखें,खुले दरवाजे के साथ कैसे दौड़ती रही दिल्ली मेट्रो

2018-02-16 28 Dailymotion

सोमवार रात लगभग 10 बजे हुड्डा सिटी सेंटर से समयपुर बदली की तरफ जा रही एक मेट्रो ट्रेन का गेट खुला रह गया। आरोप है कि इसकी जानकारी देने के लिए जब अलार्म बजाने का प्रयास लोगों ने किया तो वह भी नहीं बजा। घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। मेट्रो प्रशासन मामले की जांच कर रहा है।

http://www.livehindustan.com/ncr/story-delhi-metro-run-with-open-doors-at-yellow-line-1492976.html