¡Sorpréndeme!

प्रेसीडियम स्कूल : अभिभावकों का धरना जारी II protest outside the presidium school, New Delhi

2018-02-16 14 Dailymotion

दिरापुरम के प्रेसीडियम स्कूल से फीस जमा ना करने पर 50 बच्चों के नाम काटने के मामले में अभिभावकों का धरना लगातार तीसरे दिन जारी है। आज भारी संख्या में अभिभावक स्कूल के बाहर जुटे हुए हैं। मौके पर पुलिस बल भी तैनात है। स्कूल प्रबंधन ने स्कूल के गेट पर बाउंसर भी लगाए हुए हैं। मौके पर आज सिटी मजिस्ट्रेट अभिभावकों से बात करने आएंगे।

http://www.livehindustan.com/ncr/new-delhi/story-parents-continue-to-protest-outside-the-presidium-school-1461069.html