¡Sorpréndeme!

लखनऊ मेट्रो:पहले सफर में ही रुक गई ट्रेन II Technical fault in lucknow metro in firstday

2018-02-16 3 Dailymotion

कल लखनऊ मेट्रो को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया और आज आम लोगों के लिए पहला सफर शुरू हुआ। लेकिन सुबह-सुबह पहले ही सफर में लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। सुबह पहले सफर में ही मेट्रो ट्रेन तकनीकी खराबी की वजह से रुक गई। आधे घंटे तक ट्रेन रुकी रही और यात्री अंदर फंसे रहे। आधे घंटे बाद ट्रेन का परिचालन सामान्य हुआ।


http://www.livehindustan.com/uttar-pradesh/lucknow/story-technical-fault-in-lucknow-first-metro-stopped-for-an-hour-passengers-stuck-in-train-1451919.html