¡Sorpréndeme!

गोरखपुर : लहडसी रिंग बांध पर बढ़ा खतरा, मकान को बचा रहा पेड़ II Increased threat on Lahsadi Ring Dam

2018-02-16 63 Dailymotion

मलौनी बांध पर अति संवेदनशील लहसड़ी रिंग बांध पर राप्ती का खतरा बढ़ गया है। यहां दो दिन से जलस्तर बढ़ने के साथ नदी की धारा मकानों को निगलने को आतुर है लेकिन यहां उगे हुए पेड़ नदी की कटान को थामे हुए हैं। सिंचाई विभाग बाढ़ खण्ड के अधिकारियों ने यहां मकानों के आगे जियो बैग डाल कर कटान रोकने की कोशिश की है लेकिन बढ़ता जल स्तर कभी भी ओवर फ्लो होकर गांव में प्रवेश कर सकता है।

http://www.livehindustan.com/uttar-pradesh/gorakhpur/story-increased-threat-on-lahsadi-ring-dam-house-rescues-trees-1320565.html