¡Sorpréndeme!

डीबीएस कॉलेज में प्रत्याशियों ने प्रचार में झोंकी ताकत II Accelerate election in DBS PG College

2018-02-16 24 Dailymotion

डीबीएस पीजी कॉलेज में नामांकन प्रक्रिया शुरू होते ही प्रत्याशियों ने चुनाव प्रचार मे ताकत झोंक दी है। शुक्रवार को कॉलेज में नामांकन पत्र खरीदने के दौरान छात्रों ने खूब जुलूस निकाले। कैंपस में पर्चे उड़ाए गए। जमकर नारेबाजी हुई। इस दौरान जुलूस को आकर्षक बनाने के लिए छात्रों के हाथों में गुब्बारे भी थमाए गए।


http://www.livehindustan.com/uttarakhand/dehradun/story-students-accelerate-election-campaign-in-dbs-pg-college-dehradun-1320832.html