¡Sorpréndeme!

शर्मसार : होटल में महिला स्टाफ से छेड़छाड़ , सीसीटीवी में हुआ खुलासा II harassment in the hotel, Ncr

2018-02-16 36 Dailymotion

दिल्ली में एक बार फिर इंसान को शर्मसार कर देने वाली घटना को अंजाम दिया गया। चंद पैसे कमा कर अपने घर का भरण पोषण करने वाली एक महिला को उसके ऑफिस के स्टाफ से हर रोज शोषण का शिकार होना पड़ा लेकिन उसकी शिकायत दर्ज करना तो दूर उसकी मदद के लिए भी कोई आगे नहीं आया। खास बात यह है कि यह मामला कहीं और का नहीं बल्की एक ऐसे होटल का है जहां पर सफेदपोशों से लेकर कई बड़े बिजनेसमैन और हस्तियों का जमावड़ा लगा रहता है।
http://www.livehindustan.com/ncr/new-delhi/story-flirting-and-harassment-in-the-hotel-disclosed-in-cctv-1321832.html