¡Sorpréndeme!

चेतावनी: नहीं बनी सरकार से बात,आज से फिर सड़क पर यूपी के शिक्षा मित्र II shiksha mitra

2018-02-16 5 Dailymotion

समायोजित शिक्षामित्रों ने 10 हजार रुपये मानदेय पर काम करने से इनकार कर दिया है। बुधवार शाम अपर मुख्य सचिव राज प्रताप सिंह से पहले बिन्दु पर असहमत होने पर शिक्षामित्र वार्ता अधूरी छोड़कर बाहर निकल आए। वार्ता की विफलता के बाद शिक्षामित्रों ने घोषणा की है कि वे अपने पूर्व घोषित कार्यक्रम के मुताबिक 17 से 19 तक जिलों में आंदोलन करेंगे और 21 से लखनऊ में मांगें पूरी होने तक प्रदर्शन जारी रखेंगे।

http://www.livehindustan.com/uttar-pradesh/story-talks-fail-with-yogi-govt-up-shiksha-mitra-again-start-their-protest-from-today-1312932.html