¡Sorpréndeme!

Ex mp prabhunath singh gets lifetime imprisonment in jdu mla ashok singh murder case

2018-02-16 8 Dailymotion

22 साल पुराने मशरख विधायक अशोक सिंह हत्याकांड में मंगलवार हज़ारीबाग व्यवहार न्यायालय में बिहार के पूर्व सांसद प्रभुनाथ सिंह और उनके भाइयो दीनानाथ सिंह और रितेश सिंह को सेशन ट्रायल 418/97 में आजीवन कारावास की सजा सुनाई । साथ में 40- 40 हज़ार का अर्थदंड भी लगाया । एडीजे 9 सुरेन्द्र शर्मा ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से यह सजा सुनाई । बहुचर्चित केस और हाइप्रोफाइल मामले को देखते हुए सुरक्षा कारणों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग का सहारा लिया गया ।