¡Sorpréndeme!

भागलपुर यूनिवर्सिटी में छात्रों ने फूंका वीसी का पुतला, देखिए

2018-02-16 10 Dailymotion

भागलपुर। भागलपुर यूनिवर्सिटी में छात्र संघ की चुनाव की तारीख बढ़ाने की मांग पर छात्रों ने रविवार को यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रो नलिनी कांत झा का पुतला फूंका। छात्रों की मांग थी कि छात्र संघ चुनाव छठ पर्व के बाद हो। पुतला दहन विवि प्रवेश द्वार पर हुआ। पुतला दहन के बाद छात्रों ने आपस में बैठक भी की। पुतला फूंकने में छात्र राजद,एनएसयूआई छात्र जदयू, हम, छात्र रालोसपा, छात्र लोजपा, राकांपा, एआईडीएसओ, आइसा आदि शामिल थे। इस मौके पर दिलीप कुमार, सोमू राज, बमबम प्रीत, शिशिर रंजन सिंह, रविंद्र कुमार रवि, गुलशन चौधरी आदि मौजूद रहे।