¡Sorpréndeme!

डबल मर्डर से दहला धनबाद, पत्नी की आंखों के सामने पति को गोलियों से भून डाला II

2018-02-16 47 Dailymotion

धनबाद कोलियरी क्षेत्र कुसुंडा सात नंबर में बुधवार देर रात दो लोगों की हत्या कर दी गई। आरोप सांसद पशुपतिनाथ सिंह के समर्थक रोशनदान और उसके भाइयों पर लगा है। हमलावरों ने सूरज भूइयां और मनोज वर्मा को गोलियों से छलनी कर दिया। दोनों के सिर और छाती पर अंधाधुंध गोलियां मारी गई हैं।

http://www.livehindustan.com/jharkhand/dhanbad/story-double-murder-in-dhanbad-1271021.html